सारण(छपरा): छपरा में एक युवक को प्यार करने की सजा मिली है. घर से बुलाकर उसकी निर्मम हत्या (Chapra Crime News) कर दी गई. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र(Mashrakh Thana) के चांद कुदरिया गांव (Chand Kudariya Village) निवासी स्व. मुमताज मियां के 20 वर्षीय पुत्र आफताब आलम के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-छपरा: लूट की योजना बना रहे लुटेरा गैंग के 6 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
युवक की हत्या
मामले में परिजनों ने बताया कि रात्रि में उसे किसी ने फोन कर घर से बुलाया था. उसी समय से युवक घर से बाहर था. सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि नहर किनारे आफताब को सीने में चाकू मारकर फेंक दिया गया है.
युवक की हत्या के बाद परिजनों से जानकारी लेती पुलिस आफताब के सीने में नुकीले हथियार के गहरे जख्म के निशान हैं. युवक अविवाहित था और चिमनी पर काम करता था. उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है.- मृतक के परिजन
पुलिस कर रही कार्रवाई
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
युवक के मोबाइल फोन नम्बर का डिटेल्स निकाला जा रहा है. परिजनों द्वारा मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है.-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें-24 घंटे में विभिन्न मामलों में 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब बरामद