सारण(मानपुर):जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में जुआ खेलने के दौरान उत्पन्न आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बरबट्टा गांव निवासी महेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी वह जेल जा चुका है. सूत्रों के अनुसार मानपुर गांव में शनिवार की देर रात को जुआ खेलने के लिये काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. एनएच 19 के किनारे बसे मानपुर गांव में हत्या की वारदात हुई. मृतक बरबट्टा का रहने वाला था.
सारण: जुआ खेलने को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मार कर हत्या - बिहार में क्राइम
जुआ खेलने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक की हत्या कर दी गई है. मामला एनएच 19 के किनारे बसे मानपुर गांव का है.
कॉन्सेप्ट इमेज
परिजनों में मातम
आशंका है कि मृतक आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. धर्मेंद्र का भी आपराधिक इतिहास रहा है. आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ उसके संबंध रहे हैं. हत्या के पीछे कई तरह की बातें कही जा रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के कारणों और हत्यारों की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है.