बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में मॉब लिचिंग: भीड़ ने हत्यारे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead In chapra) कर दी गई. वहीं, इसके बाद गुस्साई भीड़ ने भी हमलावरों की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में एक अपराधी की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या
छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 2, 2022, 1:37 PM IST

Updated : May 2, 2022, 7:07 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों की जमकर पिटाई की (Mob Beat Up Criminals In Chapra) है. इस मारपीट की घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दरअसल अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead In chapra) कर दी थी. इसी घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और बदमाशों को खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गई और दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. घटना सारण जिले के पियानो पोखरा के पास की है.

ये भी पढ़ें: शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे

आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों की जमकर पिटाई की:छपरा के मांझी और कोपा थाना के सीमावर्ती इलाके पियानो पोखरा के पास सोमवार को एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया गया और जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के क्रम में घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई और दूसरे अपराधी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: सारण: हत्यारोपी पूर्व मुखिया के घर ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़, आग लगाने के लिए ढूंढते रहे माचिस

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी थाना, कोपा थाना और दाऊदपुर थाने के साथ अन्य जगहों से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उग्र लोगों को शांत कराने की कोशिश की. सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक नटवर गोपी गांव का रहने वाला बताया गया है. घटना स्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 2, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details