सारण (छपरा):बिहार में लगातार आपराध का (Increasing Crime In Bihar) ग्राफ बढ़ रहा है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला छपरा के जनता बाजार थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने चुनावी रंजिश में घर के पास (Youth Murder In Chapra) ही एक युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:शेखपुरा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या, 3 अन्य लोग भी घायल
छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या:बता दें कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के दनदासपुर गांव के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दंदासपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनभरन राय का पुत्र सांवलिया राय के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक जनता बाजार से अपने एक साथी के वापस घर जा रहा था. तभी घर के महज 200 मीटर की दूरी पर ही घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग युवक को पीएचसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.