सारण :बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है. छपरा में युवक को अपराधियों ने गोली मारी (youth shot by criminals in Chapra) है. तीन गोली लगने से घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. घायल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- सारण में युवक पर चाकू से हमला, शरीर पर मिले एक दर्जन से अधिक जख्म
गोलीबारी की यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोवर्धन दास पोखरा स्थित सर्विस सेंटर (firing in Chapra service centre) की है. घायल राहुल कुमार ने बताया कि वह अपनी गाड़ी धुलवाने गया था. तभी 20-25 की संख्या में अपराधी आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी. तीन गोली उसके दोनों पैरों में लगी है.