बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः सीट विवाद में हुई हत्या, आरोपी की हुई पहचान

जीआरपी छपरा कचहरी के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इस मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया. इन्होंने काफी खोजबीन पर सफलता नही मिली. काफी प्रयास के बाद कातिल का नाम पता चला.

सीट विवाद में हुई हत्या

By

Published : Nov 22, 2019, 10:54 PM IST

सारणःदरभंगा से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बीते 22 जून को छपरा के कचहरी स्टेशन पर सीट विवाद को लेकर एक यात्री की दूसरे यात्री ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी छपरा कचहरी जीआरपी के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपी का पता लगाया जा चुका है.
सीट को लेकर हुई हत्या
गौरतलब है की पवन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से दो व्यक्ति सवार हुए. जिनमें आपस में सीट को लेकर तकरार हुई, तो दूसरे पक्ष ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डियूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान से शिकायत की. जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने कातिल को पकड़ा भी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. उसके बाद गाड़ी जब छपरा कचहरी स्टेशन पर रूकी तो उसने दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी भोला कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या कर दी.

सीट विवाद में हुई हत्या, आरोपी की हुई पहचान
आरोपी फरारवहीं, जीआरपी छपरा कचहरी के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इस मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया. इन्होंने काफी खोजबीन पर सफलता नही मिली. काफी प्रयास के बाद कातिल का नाम पता चला. कातिल मुजफ्फरपुर जिले के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के तरोरा गांव निवासी मौहम्मद मुमताज का पुत्र मौहम्मद नसीम है.

छानबीन में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार कातिल मौहम्मद नसीम इस समय मुम्बई में है और जीआरपी इसको गिरफ्तार करने के लिये प्रयास कर रही है. जीआरपी ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के आरपीएफ जवान के खिलाफ भी कारवाई की है, जिसने कातिल मो नसीम को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था. जी आरपी ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये मुम्बई टीम भेजी है और बहुत जल्द ही इसकी गिरफ्तारी कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details