बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में चाकू गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Youth murdered by stabbing in Saran

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोंदकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में चाकू गोदकर युवक की हत्या
सारण में चाकू गोदकर युवक की हत्या

By

Published : Sep 28, 2021, 1:29 AM IST

छपरा:सारण (Saran) जिले के तरैया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की चाकू गोंदकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव निवासी मोसाफिर राउत के 28 वर्षीय पुत्र करण राउत उर्फ पथल राउत के रुप में की गयी है. इस घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया. ररिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:MBA छात्र को अगवा कर पीटा.. फिर तेजाब से नहलाकर मार डाला

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करण राउत अपने पिता को किसी बात को लेकर डांट रहा था. इसी दौरान पिता पुत्र में बहस शुरू हो गयी. इसी बीच सुरेंद्र नट आया और करण राउत पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद सुरेंद्र नट वहां से भागने लगा. हल्ल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जहां लोगों ने भाग रहे सुरेंद्र नट को पकड़ लिया.

इधर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल करण राउत को इलाजे के लिये तरैया रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं लोगों ने आरोपी सुरेंद्र नट को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर इस घटना को लेकर मृतक करण राउत की पत्नी ने तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटने के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में भरी पंचायत में गरजी बंदूकें, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details