सारण:जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या उसके पड़ोसी गांव के युवकों ने की है. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को छपरा-सिवान मेन रोड पर रखकर जमकर हंगामा किया. इससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा.
सारण में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा - crime in saran
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद पुलिस ने किसी तरह से हंगामे को शांत करवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मृत युवक के पिता ने बताया कि आकाश गुप्ता सुबह के समय ब्रश कर रहा था. तभी पड़ोस का रहने वाला लड़का शम्भु साह अपनी बाइक पर बैठाकर उसे अपने साथ ले गया. वहीं, दूसरे गांव के रहने वाले लड़कों ने उसे गाड़ी से खींचकर गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी विवाद के कारण हमने पुलिस के पास पहले से ही सुरक्षा को लेकर सनहा दे रखा है. इसके बावजूद पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.