सारण: जिले में मशरख थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित बोलेरो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. वहीं, हादसे के बाद बोलेरो भी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि साइकिल सवार की हालत ज्यादा गंभीर है. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को छपरा रेफर किया गया है. सभी का इलाज जारी है.
वहीं, साइकिल सवार की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी हरिकिशोर महतो के रूप में हुई. मामले में घायल ने बताया वह सुबह में घर से साइकिल से मोचहा गया था. जहां लौटने के दौरान सतजोड़ा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी थी.