बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, गड्ढे में पलटी बोलेरो - छपरा सड़क दुर्घटना में 6 घायल

जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेकाबू बोलेरो ने साइकिल सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद बोलेरो भी गड्ढे में पलट गई.

Road accident in Chapra
Road accident in Chapra

By

Published : Jan 2, 2021, 7:58 PM IST

सारण: जिले में मशरख थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित बोलेरो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. वहीं, हादसे के बाद बोलेरो भी सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि साइकिल सवार की हालत ज्यादा गंभीर है. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को छपरा रेफर किया गया है. सभी का इलाज जारी है.

वहीं, साइकिल सवार की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी हरिकिशोर महतो के रूप में हुई. मामले में घायल ने बताया वह सुबह में घर से साइकिल से मोचहा गया था. जहां लौटने के दौरान सतजोड़ा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी थी.

ये भी पढ़ें -मधेपुरा में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में 5 महिलाएं और 7 पुरुष गिरफ्तार

साइकिल सवार को किया गया रेफर
पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आशिफ इकबाल ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए साइकिल सवार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, बोलेरो सवार लोगों का भी निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना पर पानापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details