बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बनारस से छपरा घूमने आये युवक काे मारा चाकू, पटना रेफर - छपरा सदर अस्पताल

छपरा में चाकूबाजी की घटना में युवक जख्मी हो गया. घटना भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक की है. युवक बनारस से भाई के यहां घूमने आया था. स्थानीय लोगों ने उसे छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 28, 2022, 11:04 PM IST

छपरा : बिहार के छपरा में चाकूबाजी में एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी (Youth Injured in Knife Pelting in Chhapra) हो गया. युवक को जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. युवक की गंभीर हालत देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. युवक के हाथ और गले पर चाकू से वार किया गया है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक की है. जख्मी युवक सूरज कुमार उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में झड़प, चाकूबाजी में एक शख्स घायल

बाजार में दो- तीन युवकों ने किया हमला :छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक पर शुक्रवार की देर शाम युवक कपड़ा खरीदने के लिए जा रहा था. भरत मिलाप चौक के समीप दो- तीन युवकों के द्वारा उसे रोककर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. इस मामले में प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सूरज यहां अपने बड़े भाइ अविनाश के घर छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्रीरामजानकी मंदिर छत्रधारी बाजार में आया था.

घर से कपड़ा खरीदने बाजार जा रहा था :जख्मी युवक ने बताया कि वह घर से बाजार कपड़ा खरीदने जा रहा था. तभी दो-तीन युवकों ने उसे भरत मिलाप चौक के समीप रोका और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. मामला पूर्व के विवाद को लेकर बताया जा रहा है. वह युवक बहुत पहले छपरा में ही रहता था. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई.

ये भी पढ़ें : वैशाली में चाकूबाजी के दौरान युवक घायल, पीएमसीएच रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details