बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक बार फिर छपरा में जहरीली शराब की दस्तक, नए साल के जश्न में छलकाया था जाम, इलाज के दौरान मौत

Chhapra News बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से युवक बीमार हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. बाद में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नए साल की पार्टी में उसने शराब पी थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 1:29 PM IST

सारणःबिहार के छपरा में जहरीली शराब का मामला (Bihar Hooch Tragedy) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में एक युवक की शराब (poisonous liquor in Chhapra) पीने से हालत खराब हो गई है. आनन फानन में परिजनों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया है. युवक की पहचान शाहनवाजपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. उसके पिता राजेश्वर शाह ने बताया कि नए साल के मौके पर जश्न के दौरान कहीं शराब पी ली थी. इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी.

यह भी पढ़ेंःजहानाबाद में होम्योपैथिक दवा फैक्ट्री में छापेमारी, DM-SP के निर्देश पर जांच पड़ताल

दहशत का माहौलः जिले के तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाज पूर्व गांव में इसके बाद दहशत का माहौल हो है. क्योंकि इससे पहले भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों को भय है कि वैसी घटना फिर से न दोहराने लगे. युवक के पिता राजेश्वर शाह ने बताया कि उसका बेटा सुनील कुमार नए साल के जश्न में गया था. जहां उसने शराब पी ली थी. घर आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफकर कर दिया गया है.

"नए साल का जश्न मनाने गया था. जहां किसी ने जहरीली शराब पिला दी. घर आने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगा. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन वहां से डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. उसकी हालत गंभीर है."-राजेश्वर शाह, युवक का पिता

73 लोगों की हुई थी मौतः जहरीली शराबकांड एक बार फिर से दोहराने की आशंका है. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. जिला प्रशासन की इतनी चौक से के बाद भी अभी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल में छपरा में जहरीली शराब पीने से शराब पीने से 73 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि आधिकारिक तौर पर 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी. कई लोगों का अब तक इलाज चल रहा है. लेकिन फिर भी लोग शराब पीने से नहीं मान रहे हैं. ताजा मामला सामने आने के बाद पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगा है. इतनी सख्ती के बाद भी लोग शराब पी रहे हैं.

Last Updated : Jan 3, 2023, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details