सारण(छपरा):जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. वह दियारा क्षेत्र में जानवरों को चारा काटने के लिए गया था और तैरकर नदी पार कर रहा था. इस दौरान नदी की तेज धारा की चपेट में आ जाने से युवक की डूबकर मौत हो गई.
पढ़ें:सारणः इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
नदी से शव बरामद
वहीं, मृतक युवक फरीदपुर गांव के निवासी जीत राय का पुत्र शैलेंद्र (30) बताया गया है. स्थानीय लोगों ने शव को खोजने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन छह घंटे अथक प्रयास के बाद शव को बरामद किया जा सका.
पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा
इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिया.
पुलिस जांच जुटी
वहीं, इस पूरे मामले में सरिया थाना में मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.