सारण: गरखा-चिरांद मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
घर लौटते समय हादसा
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला प्रद्युम्न कुमार बाजार गया हुआ था. वह बाजार से लौट रहा था तभी गरखा-चिरांद मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों उसे घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.