सारण(छपरा): सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर पेट्रोल पंप के समीप बिजली की तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. गंभीर हालत में युवक को स्थानीय लोग हाजीपुर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
छपरा: करंट लगने से युवक की मौत, FIR दर्ज - FIR registered on electricity department
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के भाई ने सोनपुर थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बिजली विभाग पर लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि मृतक युवक धीरज कुमार(25) पुत्र राम स्वरुप सिंह के रुप में पहचान हुई है. इस घटना के बाद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा समेत स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग हर स्थानों पर कहीं नंगे तारों को लटकने, कहीं पतले तारे से घरों में बिजली की कनेक्शन दी गई. वही अधिकतर बिना अर्थिंग के प्रत्येक घरों में विद्युत की आपूर्ति कर रही है.
सोनपुर थाने में प्राथमिक दर्ज
ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई है. मृतक के भाई ने सोनपुर थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं इस घटना से गांव के लोगों में शोक की लहर है.