सारण: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक ट्रैक्टर से बालू लेकर कोईलवर से सोनपुर आ रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. मृत युवक सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर नवलपुरा निवासी बंसी राय का 19 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राय बताया जाता है.