छपरा: छपरा में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद जहरीली शराब की बिक्री रुक नहीं रही है. एक और युवक की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हो गई है. गंभीर रूप से बीमार युवक को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को पटना रेफर किया गया था, जहां पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई है. मृतक सुनील कुमार तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाजपुर का रहने वाला बताया जाता है. वहीं परिजनों का आरोप है कि बयान बदलने को लेकर पोस्टमार्टम के समय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा भी जहरीली शराब पीने से बीमार हैं और छपरा के किसी निजी क्लीनिक में चोरी छुपे अपना इलाज करा रहे हैं. (Bihar Hooch Tragedy) (chapra Hooch Tragedy)
पढ़ें- एक बार फिर छपरा में जहरीली शराब की दस्तक..! नए साल के जश्न में छलकाया था जाम, पटना रेफर
पीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत:जिले के तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाज पूर्व गांव में इसके बाद दहशत का माहौल है. क्योंकि इससे पहले भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों को भय है कि वैसी घटना फिर से न दोहराने लगे. युवक के पिता राजेश्वर शाह ने बताया कि उसका बेटा सुनील कुमार नए साल के जश्न में गया था. जहां उसने शराब पी ली थी. घर आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.