बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः SH-73 पर ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, पति की मौत - death in road accident in Saran

एसएच-73 पर पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

सारण
सारण

By

Published : Jul 18, 2020, 1:56 AM IST

छपरा(मशरक): एसएच-73 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल पत्नी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घटना के बाद ट्रक फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना मशरक थाना क्षेत्र केसियरभुक्का गांव के पास की है.

मृतक की पहचान सियरभुक्का गांव निवासी 22 वर्षीय पप्पू कुमार तिवारी के रूप में हुई है. वह गर्भवती पत्नी शिखा देवी के स्वास्थ्य की जांच कराने पीएचसी जा रहा था. तभी सिवान की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि पप्पू बस में कंडक्टर का काम किया करता था. उसी से परिवार का भरण पोषण होता था. वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी असमय मौत से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details