सारण:सारण जिले के बरियारपुर गांव एक युवक की मौत करंट से (young man Died By Current) हो गई. मृतक की पहचान दीपक शर्मा भेल्दी थाने के बरियारपुर गांव के अनिल शर्मा का पुत्र के रूप में की गई है. परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर गांव के दीपक कुमार शर्मा अपने घर में काम कर रहा था. तभी बिजली युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:छपरा में शराब पीकर सड़क पर पड़ा था युवक, हालत गंभीर हुई तो कराया गया भर्ती
परिजनों का हुआ बुरा हाल :दीपक कुमार शर्मा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मां रंभा देवी अपने बेटे का शव देखकर दहाड़ मारकर रो रहीं थीं. असमय हुए इस घटना से पीड़ित परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है पिता अनिल शर्मा, बहन आरती देवी, निशा देवी, सीता कुमारी व भाई पवन शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, गांव में स्वजन की चीख पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है. बता दें कि बारिश के मौसम में करंट के झटकों की संभावना बढ़ जाती है. जरा सी लापरवाही से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. फिलहाल युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें :- सारण शराब कांड: DM-SP ने कहा- 5 लोगों की मौत का कारण शराब, अब तक 260 लोग गिरफ्तार