बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - death in road accident

छपरा में सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हौ गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया. इस मामले में परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है.

road accident in chapara
युवक की मौत

By

Published : Nov 28, 2020, 4:39 PM IST

छपरा:मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव के युवक की तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार की सुबह जब गांव पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एसएच-90 पर रखकर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर घंटों तक सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस दारोगा अरविंद कुमार शर्मा, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, अशोक चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधी बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को हटवाया गया.

स्कॉर्पियो से हुई टक्कर
मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधी ने सीओ मशरक से बात कर सड़क दुघर्टना में मृत युवक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का भरोसा दिलाया. मिली जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तरैया की तरफ जा रहा था. तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई. जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराए गये.

घायलों को किया गया रेफर
सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसमें मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर पोखरा गांव निवासी दीना नाथ महतो के 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत हो गई. मृतक बेहद ही गरीब परिवार से आता है और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details