सारण:मांझी थाना क्षेत्र के ड्यूमाईगढ़ घाट पर स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूब कर मौत हो गई. युवक के डूबने की खबर पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे में शव को ढूंढ कर नदी से बाहर निकाला.
सारण: स्नान करने गया शख्स डूबा, मौत से परिजनों में कोहराम - सारण में डूबा युवक
सारण में स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
![सारण: स्नान करने गया शख्स डूबा, मौत से परिजनों में कोहराम chapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:23:15:1605358395-bh-sar-01-dubnesemout-bhc10142-14112020181150-1411f-1605357710-586.jpg)
छपरा
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी स्व. शिव प्रसाद साहनी के पुत्र प्रद्युम्न साहनी उम्र 35 वर्ष बताया जाता है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
परिजनों में कोहराम
मौके पर आत्मा के अध्यक्ष साधु दुबे, जदयू नेता निरंजन सिंह, राम इकबाल साहनी, अक्षय साहनी और बहादुर यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा चार पुत्रियां हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.