सारण:बिहार के सारण में अपराध (Crime In Saran) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इशुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा बाजार के पास खेत से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered In Saran) किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का नाम रंजन कुमार राम (22 वर्षीय), पिता जगजीवन राम बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: लॉज में युवक की संदिग्ध मौत, रूम पार्टनर से नोकझोंक के बाद खून से सना मिला शव
युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव
खेत में मिले युवक के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि गर्दन और हाथ-पैर पर तेज धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. शव के पास इकट्ठा भीड़ की मानें तो लड़के की हत्या बीती रात हुई है. हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है.