बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - Youth Body Recovered In Saran

सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र में खेत से युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Saran) होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में खेत से युवक का शव बरामद
सारण में खेत से युवक का शव बरामद

By

Published : Apr 6, 2022, 8:10 AM IST

सारण:बिहार के सारण में अपराध (Crime In Saran) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इशुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा बाजार के पास खेत से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered In Saran) किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक का नाम रंजन कुमार राम (22 वर्षीय), पिता जगजीवन राम बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: लॉज में युवक की संदिग्ध मौत, रूम पार्टनर से नोकझोंक के बाद खून से सना मिला शव

युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव
खेत में मिले युवक के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि गर्दन और हाथ-पैर पर तेज धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. शव के पास इकट्ठा भीड़ की मानें तो लड़के की हत्या बीती रात हुई है. हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह लोग जब शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे, तो खेत में पड़ा शव देखा. जिसके बाद युवक की लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने इसुआपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

ये भी पढ़ें-गोपालगंज: खेत में मिला नवविवाहिता का अधजला शव.. 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, मोबाइल से हो सकी पहचान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details