छपरा: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा बाजार पर स्थित एक किराना दुकानदार ने अपने दुकान में ही फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक चेतन छपरा निवासी राम अयोध्या प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र सोनू प्रसाद बताया गया है.
ये भी पढ़ें:बिहार का वो गांव, जहां आजादी के लिए 11 लोगों ने दी थी शहादत
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
आत्महत्या के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में परिवारिक कलह तथा आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है. इस मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
परिवार में अकेला कमाने वाला था सोनू
बताया जाता है कि सोनू किराना दुकान चलाकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस घटना के कारण परिजनों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है.