बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मरहौरा थाना अंतर्गत हसनपुरा गांव में पत्नी से विवाद के बाद युवक अलग कमरे में सोने चला गया. सुबह उसका शव पंखे के सहारे लटकता हुआ मिला. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

सारण
सारण

By

Published : Sep 7, 2020, 2:59 AM IST

सारणः जिले के मरहौरा थाना अंतर्गत हसनपुरा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में गमछे के सहारे पंखे से लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पहचान गांव निवासी परमा महतो के 20 वर्षीय पुत्र विक्की महतो के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बात तक सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन उसके बाद से वह काफी तनाव में रह रहा था.

मृतक के परिवार में कोहराम
युवक हसनपुरा चौक पर फास्ट फूड का ठेला लगाता था और उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण करता था. बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोने चले गए. युवक सुबह देर तक नहीं उठा तो घरवाले दर दरवाजा खटखटाने लगे, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. फिर खिड़की से देखा गया तो युवक का पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था. जिसके बाद परिवार को कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details