सारण (छपरा): बिहार के सारण (Saran) जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide By Hanging) कर ली है. घटना के बाद से परिजनों के बीच हड़कंप मच हुआ है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. मृत युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के कोपा चट्टी निवासी बंटी कुमार सोनी के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:मोबाइल के लिए बेटे ने मांगा 28 हजार, मां बोली 10 हजार ले लो तो नाराज होकर लगा ली फांसी
घटना शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र (Bhagwan Bazar Police Station) अंतर्गत श्याम चक स्थित 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बंटी आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली एक युवती से कुछ माह पहले ही विवाह किया था. वह अपनी पत्नी के साथ भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक मोहल्ले में किराया के मकान में रहता था.
ये भी पढ़ें:पटना: युवक ने रात में होटल का कमरा बुक किया, सुबह पंखे पर लटकती लाश मिली
घर के परिजनों ने देखा कि बंटी कमरे में फंदे के सहारे लटक रहा है. जिसके बाद इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बंटी के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. युवक ने किस कारण से आत्महत्या की, इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है.
'शहर में श्यामचक मोहल्ला में किराये के मकान में बंटी रहता था. जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतक के भाई के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात बताई गई है. जिसे लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है.'-मुकेश झा, थानाध्यक्ष