बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः पारिवारिक कलह से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - Youth death in Saran

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

s
s

By

Published : Oct 11, 2020, 2:34 AM IST

सारण(छपरा): जिले में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना फैलती ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का है. मृतक की पहचान स्वर्गीय भोदा राय के 40 वर्षीय पुत्र राजेश राय के रूप में हुई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात राजेश खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह देर तक नहीं जगा तो परिवार के सदस्यों ने उसका दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. शक होने पर पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. उसके बाद कमरे की तस्वीर देख लोगों के होश उड़ गए.

पारिवारिक कलह के कारण लगाया फंसी
परिजनों ने बताया कि राजेश कमरे में पंखे के सहारे लटक रहा था. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. आसपास के लोगों का कहना है कि राजेश ने पारिवारिक कलह के कारण यह कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details