बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Saran: आपसी रंजिश में युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल - युवक की हत्या

सारण में एक युवक की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने चाकू गोदकर युवक को घायल कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना मढौरा थाना क्षेत्र की है. आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

सारण में युवक की हत्या
सारण में युवक की हत्या

By

Published : May 17, 2023, 3:27 PM IST

सारण:बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. छपरा में एक युवक की आपसी रंजिश में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार देर रात की है. हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मृतक की पहचान मढौरा थाना के गौरा ओपी अन्तर्गत रामपुर खोरम निवासी संतोष राम (30 वर्ष), पिता प्रभु राम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Motihari Crime News: रुपये के लेन-देन में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

युवक की चाकू गोदकर हत्या: हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. दो गुटों में वर्चस्व के बाद हत्या को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत: घटना के बारे में जानकरी देते हुए मृतक के भाई मंतोष राम ने बताया कि उसके भाई संतोष राम मंगलवार की देर रात खाना खाकर टहल रहे थे. तभी उनके फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा फोन करके बुलाया गया. जिसके बाद वह काफी देर तक वापस घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: खोजबीज के दौरान गांव के खेत में लहूलुहान स्थिति में पाए गए. जहां से उठाकर इलाज के लिए इसुआपुर पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details