बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला शव - Youth dies due to drowning in pond during bath

दूरसे गांव में मजदूरी करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वो काम खत्म करने के बाद नहाने के लिए गांव के ही पोखर में चला गया. जहां उसे तलाब के गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और डूबने से उसकी मौत हो गई.

छपरा
छपरा

By

Published : Mar 31, 2020, 4:31 PM IST

छपरा:जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मकान बनाने का काम करने आए मजदूर की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सनकौली गांव निवासी सिपाही राय का 21 साल का बेटा चंदन कुमार के रूप में हुई है. वो घोघिया गांव में मजदूरी करने आया था.

शौच के लिए पोखर के पास गया था युवक
बताया जाता है कि मजदूरी करने आया युवक को काम क बाद गांव के ही पोखर में नहाने चला गया. नहाने के दौरान पोखरे की गहराई का अंदाजा उसे नहीं चला और वो गहरे पानी में डूब गया. उसके डूबने के दौरान बच्चों के चिल्लाने से गांव वाले पहुंचे. लेकिन तबतक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी.

तालाब में डूबने के कारण युवक की हुई मौत

इस घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा और एमओ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने मछुआरों को बुलाया और डूबे युवक की खोजबीन शुरू करवाई गई. दो घंटे की खोजबीन के बाद युवक के शव को बरामद किया गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था युवक

प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय ने बताया कि मृतक युवक उनके पड़ोसी गांव का ही रहने वाला था और किसी तरह राजमिस्त्री का काम कर परिवार वालों का पेट पालता था. युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details