बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: अचेत अवस्था में मिला युवक, अस्पताल में कराया गया भर्ती - युवक

छपरा शहर के भगवान बाजार चौक के पास युवक अचेत अवस्था में मिला. इस दौरान युवक खून से सना हुआ था. इसे देख स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

युवक
युवक

By

Published : Mar 3, 2021, 3:54 AM IST

सारण: छपरा शहर के भगवान बाजार चौक के पास युवक अचेत अवस्था में मिला. अचेत अवस्था में युवक को स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अभी युवक को होश नहीं आया है और ना ही उसकी पहचान हो पाई है.

पढ़ें:छपरा रेल गोलीकांडः ईटीवी भारत से बोले पीड़ित लूट का किया विरोध तो मार दी गोली

अचेत अवस्था में मिला युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते देर शाम को युवक को भगवान बाजार चौक के पास अचेत अवस्था में देखा गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया है.माना जा रहा है कि नशा खुरानी गिरोह ने इस युवक का सारा सामान ले लिया है.

चल रहा इलाज
हांलाकि, गिरने के कारण इस युवक का सर भी फट गया था. वह खून से लटपट था. वहीं, सदर अस्पताल में युवक का इलाज किया गया और सर में टांके लगाकर ड्रेसिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details