छपरा :अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौआ ढाला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अवतार नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
छपरा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत
छपरा के झौआ ढाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. परिवार के सदस्यों का रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन पर चाकू से किया हमला
इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अवतार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 19 राजमार्ग पर बालू लदे ट्रकों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और इसे देखने रोकने वाला कोई नहीं है. जबकि बालू लदे ट्रक काफी अनियंत्रित गति से ट्रक चलाते हैं और अक्सर यहां पर दुर्घटनाएं होती हैं. पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर सारी घटनाओं को देखता है.