सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले में नदी में डूबने सेयुवक की मौत (Youth Drowning In River) हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया हुआ था. घटना में मृतक युवक की पहचान मोहन नगर मोहल्ला निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
घटना छपरा के सोनर पट्टी घाट की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सूरज अपने दोस्तों के साथ घाट पर नहाने गया हुआ था. जहां उसने बगैर पानी का लेवल देखे ही नदी में छलांग लगा दी. बरसात और बाढ़ के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रखी थी. जिसके कारण वह गहरे पानी मे चला गया.