बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहर में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Youth dies in Chapra

छपरा के मशरक में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है.

Youth dies in Chapra
Youth dies in Chapra

By

Published : Apr 18, 2021, 3:59 AM IST

सारण:छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के कतालपुर टोला में शनिवार को नहर में डुबने से एक युवक की मौतहो गयी. सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज.

यह भी पढ़ें -शनिवार को पटना AIIMS में कोरोना से 2 की मौत, 34 नए मामले

नहर में मिला युवक का शव
मृतक की पहचान नागेन्द्र राय का पुत्र 26 वर्षीय कृष्णा कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनद्वारा उक्त युवक को इलाज के लिए मशरक पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है की युवक किसी काम के लिए घर से निकला था. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिवार के लोग खोज बीन में जुट गए. इसी क्रम में युवक नहर के पानी में मिला.

यह भी पढ़ें -गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, महिला की मौत, बचाने में दो बेटे झुलसे

परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details