बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नमाज अदा कर लौट रहे युवक की बिजली की तार के संपर्क में आने से मौत - Amnaur Police Station Area

सोमवार की दोपहर जमील अहमद केवारी कला मस्जिद में नमाज अदा के लिए गया था. मस्जिद से बाहर बिजली के तार बाहर गिरा हुआ था. जमील अहमद जैसे ही मस्जिद से बाहर निकला तार से संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

saran
saran

By

Published : Feb 24, 2021, 9:33 AM IST

सारण (अमनौर): जिले में बिजली के तार से करंट लगने की वजह से एक युवक की मौतहो गई. मामला अमनौर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान तरवार पंचायत के केवारी कला गांव निवासी 18 वर्षीय जमील अहमद के रूप में हुई है.

बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर जमील अहमद केवारी कला मस्जिद में नमाज अदा के लिए गया था. मस्जिद से बाहर बिजली के तार बाहर गिरा हुआ था. जमील अहमद जैसे ही मस्जिद से बाहर निकला तार से संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

रोते बिलखते परिजन

ये भी पढे़ःभ्रष्टाचार मुक्त पंचायत चुनाव कराने के लिए CPI ने किया राज्यस्तरीय कन्वेंशन का आयोजन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने इस बार इंटर की परीक्षा दी थी. जमील अहमद के पिता की आंखों में दिक्कत होने की वजह से उन्हें कुछ साफ दिखाई नहीं देता. इससे जमील अहमद पढ़ाई के साथ मजदूरी करके घर परिवार की देख भाल करता था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details