छपरा: बीते मंगलवार की देर शाम अवतार नगर थाना के हाजत में आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां तीन चिकित्सक बोर्ड न्यायिक दंडाधिकारी की निगरानी में पोस्टमार्टम करेंगे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी, मास्क चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश
हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या
बता दें कि बच्ची की हत्या के आरोप में अवतारनगर पुलिस ने मोअज्जमपुर गांव निवासी 35 वर्षीय शैलेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के वक्त शैलेश नशे में था. शैलेश की पत्नी रेणु देवी, बेटा अविनाश और उनके एक रिश्तेदार ने पुत्रिहन्ता शैलेश के विरुद्ध आवेदन दिया था. जिसके बाद अवतारनगर पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया था. लेकिन रात करीब साढ़े सात बजे हाजत में बंद शैलेश ने अपने पास मौजूद किसी कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद थाना में हड़कंप मच गया और यह सूचना थाना से बाहर निकलते ही ग्रामीण थाना पर इकठ्ठा होने लगे. धीरे-धीरे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता गया और एनएच-19 छपरा-पटना मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने आगजनी कर जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:घर से भागी युवती के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पर लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है की पुलिस के प्रताड़ित करने से शैलेश की मौत हुई है. लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सारण संतोष कुमार थाना पहुंचे और घटना की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.