बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छपरा जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
युवक ने की आत्म हत्या.

By

Published : Jul 2, 2020, 4:22 PM IST

छपरा:जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी बाजार में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि युवक सुबह अपने परिजनों के साथ खाना खाया था और खाना खाने के बाद परिजन अपने-अपने काम पर चले गए.

पंखे से लटका मिला युवक का शव

युवक भी अपने रूम में चला गया, जब युवक को परिजनों ने काफी देर तक रूम से बाहर नहीं निकलते देखा तो रूम खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी रूम का दरवाजा नहीं खुला तो घर के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगा. परिजनों ने दरवाजा को तोड़ा, तो रूम का नजारा देख सबके होश उड़ गए. रूम के पंखे से रस्सियों के सहारे युवक का शव लटक रहा था.

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने आनन-फानन में फांसी से उतारकर युवक को छपरा सदर अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी क्यों की इस पर अभी भी रहस्य बना हुआ है. मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details