छपराः बिहार केसारण जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किराए के एक हथियारबंद बदमाश की लोग जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. ट्रैक्टर के डाले में बांधकर युवक की पिटाई (Young Man Beating By Tying To Tractor In Chapra) का यह मामला छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र (Rasulpur Police Station) के सिंगरी मठिया गांव का है. वीडियो वायरल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि रसूलपुर पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की गई है.
ये भी पढ़ेंः युवक जान बचाने की लगाता रहा गुहार, वीडियो बनाते रहे लोग.. मोबाइल चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पीटा
किराए पर बुलाए गए थे गुंडेःबताया जाता है कि सिंगरी मठिया गांव में दो पक्षों के बीच में आपसी विवाद हुआ था. जहां दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किराए पर गुंडे बुलाया गए थे और उसके बाद पहले पक्ष ने उसमें से एक गुंडे को पकड़ लिया. उसके बाद उसके हाथ पर ट्रैक्टर के डाले में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की गई.