बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: ट्रक की टक्कर से युवक और किशोर की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल - ट्रक की टक्कर से युवक और किशोर की मौत

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. ट्रक की टक्कर से एक किशोर और एक बालक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद दोनों मृतकों के घर मातम पसर गया है.

two people died in a truck collision
ट्रक की टक्कर से युवक और किशोर की मौत हो गई

By

Published : Nov 10, 2020, 7:32 AM IST

छपरा:जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के छपरा-पटना NH-19 पर पावर ग्रिड के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन मछली व्यवसयी को रौंद दिया. इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
किशोर और बालक की मौत
इस घटना में मृतकों की पहचान सुमेर पट्टी गांव निवासी वकील साहनी के 20 वर्षीय पुत्र भूषण सहनी और साहेब सहनी का 10 वर्षीय पुत्र पंकज साहनी के रूप में की गई है. ये लोग सीतलपुर बाजार से मछली बेचकर बाइक से अपने घर सुमेर पट्टी लौट रहे थे. इस दौरान पटना से छपरा जा रहे ट्रक ने बाइक सवार तीनों को आमने-सामने टक्कर मारी दी. इसमें बाइक सवार भूषण साहनी और पंकज सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि देवी सहनी जो पंकज सहनी का भाई है वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है.
लोगों ने किया प्रदर्शन
इस घटना में घायल को इलाज के लिए दरियापुर में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. स्थानीय मुखिया हरि सहनी और थानाध्यक्ष संजय कुमार के समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया.
सहायता राशि देने का आश्वासन
पुलिस का कहना है कि रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. अकबर पुर पंचायत के मुखिया ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया है. मुखिया प्रतिनिधि हरीश सहनी और मुखिया माया देवी ने मृतक के घर पहुंचकर दोनों मृतकों के परिजनों पर मुख्यमंत्री परिवारिक सुरक्षा योजना के तहत सहायता राशि दिलाने और तमाम मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details