बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भी योगी मॉडल लागू, हत्या आरोपी के घर पर चला बुलडोजर - सारण जिले का इसुआपुर थाना क्षेत्र

बिहार में अपराधियों के खिलाफ योगी मॉडल लागू हो गया है Yogi model implemented. सारण जिले में हत्याकांड के फरार आरोपी के घर पर प्रशासन का बुलडोज़र चला.इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव सेवानिवृत्त शिक्षक के बेटे की हत्यारोपी महुली गांव के मनीष कुमार साह के पक्के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

By

Published : Aug 25, 2022, 2:32 PM IST

सारण (छपरा): सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र (Isuapur police station area of ​​Saran district) के रामपुर अटौली गांव के रिटायर्ड शिक्षक रामलाल मांझी के बेटे पवन कुमार मांझी की पिछले दिनों पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बुधवार को आरोपी के घर प्रशासन का बुलडोजर (bulldozer at house of murder accused) चला. इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली गांव के मनीष कुमार साह के पक्के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:- सारण: हत्याकांड का फरार अपराधी सहयोगी के साथ गिरफ्तार, लोडेड देसी कट्टा और कारतूस बरामद

दरवाजे, खिड़की और सामान जब्त होकर आया थाने :हत्यारोपी मनीष कुमार के घर के दरवाजे, खिड़की और घर में रखे सामान को जब्त कर इसुआपुर थाने पर लाया गया. इस बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार राम ने बताया कि पवन मांझी की हत्या में 9 लोग नामजद हैं. जिसमें 4 लोगों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. एक अभियुक्त ने थाने में सरेंडर कर दिया था.

हाजिर होने का अंतिम दिन बीत जाने पर हुई कार्रवाई :फरार चार अभियुक्तों के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया था. जिनके हाजिर होने का अंतिम दिन बीत गया था. समय बीत जाने के बाद बुधवारको एक फरार अभियुक्त के घर की कुर्की -जब्ती की कार्रवाई की गई. इस मौके पर सीओ पुष्कल कुमार, मशरक के पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, एसआई सवर्ण सुप्रिया, अलख देव प्रसाद, अख्तर खान व अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:- छपरा में हत्या को RJD ने बताया मॉब लिंचिग, बचाव में उतरी BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details