बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: यासीन मलिक को सजा मिलने पर BJP युवा मोर्चा ने बांटा लड्डू, अमरीन भट की हत्या पर जताई नाराजगी - etv news

छपरा में यासीन मलिक का पुतला दहन किया (Yasin Malik Effigy Burnt in Chapra) गया. और जम्मू कश्मीर में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन हुआ. भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने आतंकवाद यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए लड्डू बांटे. पढ़ें पूरी खबर...

यासीन मलिक का पुतला दहन
यासीन मलिक का पुतला दहन

By

Published : May 26, 2022, 8:41 PM IST

सारण:बिहार के छपरा में कुख्यात आतंकवादी यासीन मलिक (Terrorist Yasin Malik) की उम्र कैद की सजा को लेकर लड्डू बांटे गए और यासीन मलिक का पुतला दहन किया गया. वहीं, जम्मू कश्मीर में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की हत्या पर नाराजगी जताई गई. छपरा में नगरपालिका चौक पर यासीन मलिक की उम्र कैद की सजा पर स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए, लड्डू बांटे.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, 10 साल का भतीजा घायल

अमरीन भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन:टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की दुखद हत्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष राणा यशवंत प्रताप सिंह दर्जनों सदस्यों के साथ छपरा नगरपालिका चौक पर पहुंचे. आतंकवादी यासीन मलिक का पुतला दहन किया. और टीवी कलाकार अमरीन भट के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही आतंकवादी यासीन मलिक को सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा देने की बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष राणा यशवंत प्रताप सिंह ने सराहना की.

'देश में इस समय सबसे सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और देश में अब आतंकवादियों की कोई जगह नहीं है. मैं पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. कुख्यात आतंकवादियों के खिलाफ पूरे पुख्ता सबूत इकट्ठा कर कोर्ट में पेश करने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा दिलाने में केंद्र सरकार की मुख्य भूमिका रही है.'- राणा यशवंत प्रताप सिंह, अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा

यासीन मलिक को मिली है उम्रकैद की सजा:गौरतलब है किअलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए की विशेष अदालत ने आतंकी फंडिंग मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यासीन मलिक को एनआईए अदालत ने दो मामलों में आजीवन कारावास और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोलीबारी में उनका 10 वर्षीय भतीजा भी घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Yasin Malik Sentence : यासीन मलिक को सजा के बाद श्रीनगर में आंशिक बंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details