सारण:बिहार के छपरा में कुख्यात आतंकवादी यासीन मलिक (Terrorist Yasin Malik) की उम्र कैद की सजा को लेकर लड्डू बांटे गए और यासीन मलिक का पुतला दहन किया गया. वहीं, जम्मू कश्मीर में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की हत्या पर नाराजगी जताई गई. छपरा में नगरपालिका चौक पर यासीन मलिक की उम्र कैद की सजा पर स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए, लड्डू बांटे.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, 10 साल का भतीजा घायल
अमरीन भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन:टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की दुखद हत्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष राणा यशवंत प्रताप सिंह दर्जनों सदस्यों के साथ छपरा नगरपालिका चौक पर पहुंचे. आतंकवादी यासीन मलिक का पुतला दहन किया. और टीवी कलाकार अमरीन भट के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही आतंकवादी यासीन मलिक को सुप्रीम कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा देने की बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष राणा यशवंत प्रताप सिंह ने सराहना की.