कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन छपरा:बिहार के सारण में जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंदर 14/17 बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छपरा के खेल भवन में प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल एवं कला संस्कृति युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
ये भी पढ़ें-Sports News: पटना में विश्व की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन, 9 फरवरी को CM करेंगे शुभारंभ
एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन: खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि खेल में मेडल लाओ और नौकरी पाओ. बता दें कि खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 22 जिलों से महिला एवं पुरुष कुश्ती खिलाड़ी यहां पहुंचे हुए थे. एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही अच्छे माहौल में किया गया. एक दिवसीय प्रतियोगिता में चुने हुए विजेता खिलाड़ियों को स्टेट लेवल में खेलने का मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी युवा एवं खेलकूद मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने दी.
मुख्यमंत्री कर रहे प्रोत्साहित: अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को इस बात का काफी असर हुआ है कि मुख्यमंत्री ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और अब खिलाड़ियों को रहने खाने-पीने और जरूरत पड़ने पर बाहर से कोच मंगवाकर उन्हें ट्रेनिंग करवाने का सारा जिम्मा बिहार सरकार ले रही है. इससे खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं और बिहार भी खेल में अपना अलग स्थान बना रहा है.
"मुख्यमंत्री ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और अब खिलाड़ियों को रहने खाने-पीने और जरूरत पड़ने पर बाहर से कोच मंगवाकर उन्हें ट्रेनिंग करवाने का सारा जिम्मा बिहार सरकार ले रही है. इससे खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं और बिहार भी खेल में अपना अलग स्थान बना रहा है."- जितेंद्र राय, मंत्री, बिहार सरकार