बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: हिन्दी दिवस पर जेपी युनिवर्सिटी में कार्यशाला का आयोजन, मातृभाषा के सम्मान पर जोर

जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर शहजाद हसन ने कहा कि हिन्दी की उपयोगिता केवल दिखावे के लिये नहीं होनी चाहिये. बल्कि इसके लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. इसके लिये हम सभी भारतीय को हिन्दी को अपनाने की जरूरत है.

जे.पी विश्व विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Sep 14, 2019, 4:55 PM IST

छपरा: जिले के जयप्रकाश विश्व विद्यालय में शनिवार को हिन्दी दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह ने कहा कि हिन्दी की उपयोगिता हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है. आज भी हम अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति नहीं कर पाते हैं.

कार्यशाला में शामिल प्रोफेसर और छात्र

'मातृभाषा के सम्मान के लिए लें संकल्प'
अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि आज औपचारिक रूप से हम हिंदी को नहीं अपना पा रहे हैं. आज भी हमारे स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में हिन्दी को वो स्थान नहीं मिल पा रहा है, जो मिलना चाहिए. हिन्दी हमारी मातृभाषा, राजभाषा और राष्ट्रभाषा है. आज हमें इस अवसर पर अपनी मातृभाषा के सम्मान के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है.

हिन्दी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे
इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर शहजाद हसन ने कहा कि हिन्दी की उपयोगिता केवल दिखावे के लिये नहीं होनी चाहिये. बल्कि इसके लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. इसके लिये हम सभी भारतीय को हिन्दी को अपनाने की जरूरत है. चाहे वह कोई भी प्रान्त हो या कोई भी भाषा. वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जेपी विश्व विद्यालय के प्रोफेसर, छात्र और छात्राएं उपस्थित थे. इस दौरान सभी ने हिन्दी दिवस को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details