सारण : बिहार के छपरा में करंट लगने से लेबर की मौत हो गई. मजदूर का नाम महोन कुमार (23 वर्ष) था. करंट लगते ही उसे अचेत हालत में परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत युवक डेरनी थाना क्षेत्र के रसूलपुर खिरीकिया का रहने वाला था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- Muharram 2023 accident : धौलपुर में ताजिया दफन करते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से 3 की मौत
मजदूर की करंट लगने से मौत: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहन कुमार घर से खाना खा कर घर से डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार निवासी शिक्षक लगन प्रसाद के घर राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करने गया था. उसी दौरान खंभे में प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गया. करंट होने की वजह से वो चिपक गया. उसे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों में मातम : मौत की खबर मिलते ही पिता चंद्रदीप सिंह, माता कांति देवी, भाई दिनेश सिंह, अमित कुमार, कृष्णा कुमार, अमित कुमार, बहन गीता कुमारी के चीख पुकार से महौल गूंज उठा. परिजनों की चीख पुकार से उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गईं. मौके पर पहुंची डेरनी थाने की पुलिस ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
सड़क किनारे बिजली के खंभे की अर्थिंग में था करंट: जिसके घर वह युवक काम कर रहा था उन्होंने बताया काम करने के दौरान युवक शौच के लिए गया था. उसी क्रम में सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे में लगी अर्थिंग के संपर्क में आ गया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए परसा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था लेकिन तब तक मौत हो गई.