सारण:बाढ़ का कहर सारण जिले में भी देखने को मिल रहा है. मकेर प्रखण्ड में लोगों को खाने की परेशानी शुरु होने लगी है. ग्रामीण अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थान या बांध पर रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का सारा सामान पानी की वजह से बर्बाद हो गया है. खाने का जो राशन था वह भी बाढ़ की वजह से खराब हो गया है. बाढ़ से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं, प्रशासन की पहल पर समुदायिक किचन चलाया जा रहा लेकिन भीड़ की वजह से उसमें भी लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.
सारण: बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगी महिला समाज सेवी, लोगों के बीच जाकर कर रही मदद - मकेर प्रखण्ड
बाढ़ पीड़ितों की कर रही मदद
वहीं, मकेर प्रखण्ड की महिला समाजसेवी बिंदु देवी कई दिनों से बाढ़ इलको में लोगों के बीच जाकर उनकी मदद कर रही हैं. बिंदु देवी लोगों को रहने के लिए प्लास्टिक और खाने की सामाग्री, मास्क और अन्य जरुरत की समाग्री लोगों को उपलब्ध करा रही है. यही नहीं बिंदु देवी महिला होकर नाव और ट्रैक्टर के सहारे लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मदद कर रही हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि बिंदु देवी हमेशा से लोगों की मदद करती आई हैं.
समस्या को सुनकर कर रही मदद
बिंदु देवी ने कहा कि इस आपदा में जो पूंजीपति है और उनको बाढ़ पीड़ित लोगों की सेवा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे नाव से गांव में जाकर लोगों के बीच उनकी समस्या को सुनकर उनकी मदद करती हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करती है.