सारण: बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने खिड़की से घर में काम कर रही एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर ( Women Shot By Criminals in Chapra) दिया. महिला घायल होकर घर में ही गिर पड़ी. परिजन घायल महिला को लेकर जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. वहां के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र (Jalalpur Police Station Area) के इनामीपुर गांव की है.
घायल महिला सतीश दीक्षित की पत्नी हैःवहीं घटना के बाद हमलावर बाइक सवार मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घायल महिला की पहचान इनामीपुर गांव निवासी सतीश कुमार दीक्षित की पत्नी पूजा दीक्षित के रूप में की गयी है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.