छपरा(मशरक):प्रखंड क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत के वार्ड-4 की महिलाओं ने बाढ़ सहायता राशि के लिए अंचल कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया. महिलाओं के हंगामे को देख कर्मी अपने कार्यालय में घंटों दुबके रहे. काफी समझाने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ. जिसके बाद वे कार्यालय से घर लौट गईं.
265 पीड़ितों ने भरा फार्म
महिलाओं ने आरोप लगाया कि वार्ड में 265 पीड़ित लोगों ने बाढ़ सहायता राशि के लिए फार्म भरा है. जिसमें अब तक अधिकांश के खाते में राशि नहीं पहुंची है. जानकारी के अनुसार 70-80 लोगों को ही इसका लाभ मिल पाया है. वहीं बगल के वार्ड में अधिकांश लोगों की बाढ़ सहायता राशि पहुंच गयी है.
महिलाओं ने किया हंगामा
इसके बारे में मुखिया से शिकायत करने पर भी कोई समाधान का आश्वासन नहीं मिल रहा है. लगभग घंटे भर महिलाओं ने जोरदार तरीके से हल्ला मचाया. महिलाओं के हंगामे का नेतृत्व कर रही वार्ड-4 की महिला सदस्य मालती देवी ने बताया कि बाढ़ सहायता राशि और आधार कार्ड के लिए वह वार्ड की महिलाओं के साथ अंचल पदाधिकारी से शिकायत करने आयी थी. लेकिन कार्यालय परिसर में कोई भी सम्बंधित अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.
आधार बनाने का केंद्र बंद
महिलाओं से सभी काम के लिए आधार कार्ड की मांग की जा रही है. जबकि हालात यह है कि अंचल और प्रखंड कार्यालय में आधार बनाने का केंद्र बंद है. जिससे महलाओं को आधार बनाने और उसका अपडेटेशन कराने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है.