छपरा:बिहार के छपरा में शुक्रवार को जिला प्रशासन सारण की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया (Women Day celebration organized in Chapra ) गया. वैसे तो महिला दिवस 08 मार्च का मनाया जाता है, लेकिन इस साल होली पर्व होने के कारण, आठ के बदले 10 मार्च को महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रेक्षागृह सारण में महिला सम्मान को लेकर भव्य तैयारी की गई थी. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया गया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कमतर नहीं है. आज की महिलाएं आत्म विश्वास से भरकर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही है.
ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022: पटना एयरपोर्ट पर महिलाओं के जिम्मे रही पूरी कमांड
गोद भराई कार्यक्रम का भी हुआ आयोजनः कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय, आईसीडीएस सारण की ओर से गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला दिवस पर छात्राओं व अन्य विभागों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. इसमें सामूहिक नृत्य कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गड़खा की मूक बधिर बालिकाएं शामिल हुई. वहीं सीडीपीओ सोनपुर शबीना अहमद, प्रियंका कुमारी और ज्योत्सना पाण्डेय ने गाना गाकर सुनाया. इस अवसर पर विवेक समदर्शी एण्ड ग्रुप तथा लक्ष्मी कुमारी एण्ड ग्रुप की ओर से सामूहिक गायन की प्रस्तृति दी गयी. इसके अलावा समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति अनिशा एण्ड ग्रुप की ओर से दी गई.
"आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कमतर नहीं है. आज की महिलाएं आत्म विश्वास से भरकर सफलता की ऊंचाईयों को छू रही है" -राजेश मीणा, जिलाधिकारी
टाॅपर छात्राओं को किया गया सम्मानित: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस समारोह में जिलाधिकारी ने वर्ष 2022 के माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में टॉप तीन बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके अलावा वर्ष 2022 में इंटर वाणिज्य और कला संकाय में सारण में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला पदाधिकारी और कर्मियों को भी डीएम प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.