बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटर परीक्षा से कुछ घंटे पहले बनी मां, नवजात को गोद में लेकर दिया इम्तिहान - प्रसव के बाद परीक्षा

सारण में बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद महिला ने इंटर की परीक्षा दी. महिला द्वारा अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने को लेकर क्षेत्र भर में इस बात की चर्चा रही.

women exam after child birth
women exam after child birth

By

Published : Feb 3, 2021, 12:50 PM IST

सारण:तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी इंटरमीडिएट की एक परीक्षार्थी को प्रसव के तुरंत बाद ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने नवजात बच्ची को साथ लेकर परीक्षा देने के लिए छपरा जाना पड़ा. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पिछले वर्ष हुई थी शादी
प्राप्त सूचना के अनुसार, पानापुर प्रखंड के टोटहां जगतपुर निवासी राजदेव राय की पुत्री कुसुम कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी मालिक राय से हुई थी. उस समय कुसुम इंटर की पढ़ाई कर रही थी और ससुराल आकर भी पढ़ाई जारी रखते हुए इंटर का फॉर्म भरने के समय में मायके जाकरडुमरसन स्थित हाई स्कूलसे परीक्षा का फॉर्म भरा था.

परिजनों ने की वाहन की व्यवस्था
अभी एक फरवरी से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में कला संकाय की छात्रा कुसुम कुमारी का पहला पेपर भूगोल का 2 फरवरी को होना था. लेकिन एक फरवरी की रात से ही प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया और अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही कुसुम ने एक पुत्री को जन्म दिया. साधारण डिलीवरी होने की वजह से और जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य संतोषप्रद देखने के बाद पढ़ाई के प्रति जागरूक परिजनों को परीक्षा की चिंता हुई. स्वयं कुसुम ने भी किसी भी तरह परीक्षा में शामिल होने की इच्छा जताई. उसके बाद परिजनों ने तुरंत ही छपरा स्थित गांधी हाई स्कूल के सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें: पटना:इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा आयोजित

बच्ची के साथ परीक्षा में हुई शामिल
विशेष परिस्थिति को देखते हुए आवश्यक दवाओं के साथ तुरंत ही अस्पताल प्रशासन द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी परीक्षार्थी द्वारा अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने को लेकर क्षेत्र भर में इस बात की चर्चा रही. लोग शिक्षा के प्रति परीक्षार्थी और उसके परिवार के लोगों की लगन और निष्ठा की सराहना करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details