बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले - रिविलगंज थाना क्षेत्र

सारण के रिविलगंज में ग्रामीणों ने एक महिला को बच्चा चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया. इसके बाद महिला की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Woman was beaten for child theft
बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई

By

Published : Aug 13, 2020, 8:16 PM IST

सारण(छपरा):जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी. उक्त महिला की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि गोदना खान टोली निवासी अनवर अंसारी के 8 वर्षीय पुत्र बाबू दिन अंसारी को एक महिला बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही थी. तभी ग्रामीणों ने शक के आधार पर भाग रही महिला को पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगे.

महिला पर बच्चा चोरी का लगा आरोप
वहीं, पूछताछ के दौरान बच्चा बाबू दिन अंसारी भी शोर मचाने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उस महिला को पकड़ लिया और काफी देर तक उसके साथ मारपीट की. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर रिविलगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक महिला के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है. महिला कहां की रहने वाली है और क्या करती है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है और वह बार-बार अपना बयान बदल रही है. वहीं, महिला की तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ दवा की गोलियां भी बरामद की गई है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला के पास मिली गोलियां नशे की हैं या कुछ और है इसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने आशंका जताई कि हो सकता है महिला बच्चों का अपहरण करके उसे नशे की गोली देकर बेहोश कर देती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details