सारण:मांझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में परिवारिक कलह के कारण कथित रूप से ससुराल वालों द्वारा 36 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दिएजाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: सांस पर संकट: पटना के इन 15 अस्पताल में खत्म होने वाला है ऑक्सीजन
गले पर दिखा काला निशान
घटना के संबंध में मृतका के भाई अलाउद्दीन ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना निवासी अदालत मियां की बेटी शुभतारा खातून की शादी अठारह वर्ष पूर्व मांझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव निवासी कादिर मियां के साथ हुई थी. शादी के कई साल बाद तक सबकुछ ठीकठाक चलता रहा, लेकिन कुछ साल बाद अचानक पारिवारिक कलह बढ़ गया. जिसके बाद कादिर मियां उसके साथ लगातार मारपीट करने लगा, इसमें कादिर के घर वालों ने भी साथ दिया, और शुभतारा खातून का उत्पीड़न करने लगे.
वहीं, अलाउद्दीन ने बताया कि सोमवर की सुबह कादिर का फोन आया. उसने बताया की शुभतारा की मौत हो गई है. आनन-फानन में शुभतारा के ससुराल पहुंचे. वहां पहुंचने पर उसके शव को देखा तो शुभतारा के गले पर काला निशान बना हुआ था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शुभतारा की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका की मां ने कहा कि आखिरी उसके दामाद ने उसकी बेटी को मार ही डाला.