छपरा:सारण में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या (Woman Murdered for Dowry in Saran) करने का मामला सामने आया है. जिले के गड़खा थाना के चिन्तामनगंज में एक नवविवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी गई. मृतका अंशु देवी राहुल कुमार मांझी की पत्नी बताई जा रही हैं. जिनकी उम्र 23 साल थी. घटना की सूचना मिलते ही गरखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: दो लाख रुपये दहेज में नहीं देने पर विवाहित की हत्या
मृतका का मायक अमनौर थाना का रसुलपुर गांव है. नवविवाहित मृतका के पिता पहलाद मांझी ने गरखा थाने में सास और ननद सहित आठ लोगों पर दहेज हत्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज के लिए बेटी की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंशु देवी की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. उसने अपने बहन के देवर से लव मैरेज शादी की थी.