बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, पति और ससुर फरार - saran news

सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव में दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता के गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मृतका की सास कमरून नेशा को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पति रुस्तम अली, ससुर शेर महम्मद घर छोड़कर फरार हो गए है.

Saran
दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या

By

Published : Feb 9, 2021, 7:01 PM IST

सारण(छपरा): सारण जिले में दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या का मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव से सामने आया है. यहां दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता के गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी. घटना सोमवार रात की है. जिसकी जानकारी मंगलवार को आसपास के लोगों को लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

ससुराल वालों पर लगा दहेज मांगने का आरोप
इस मामले में मृतका के पिता ने पति, सास और ससुर पर दहेज में बाइक मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिता ने बताया है कि उनकी बेटी रेशमा की शादी तीन महीने पहले अमाव निवासी रुस्तम के साथ के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सबकुछ सामान्य था. बाद में बेटी ने दहेज में बाइक की मांग ससुराल वालों द्वारा किए जाने की बात बताई थी. बेटी ने बताया था कि बाइक नहीं दिए जाने के कारण मृतका का पति और परिवार के अन्य लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

पढ़े:ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार के सवालों पर बिफरे BJP विधायक, कहा- अगड़ी जाति की हुई उपेक्षा

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतका की गर्दन पर गहरे दाग हैं. जिससे प्रथम दृष्टया गले में फंदा डाल हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस घटना की तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी है. जिससे घटना की सही कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मृतका की सास कमरून नेशा को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद मृतका की सास गांव में ही छूपी हुई थी. जबकि, पति रुस्तम अली, ससुर शेर महम्मद घर छोड़कर फरार हो गए है. जिनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details