सारण(छपरा): सारण जिले में दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या का मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के अमाव से सामने आया है. यहां दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता के गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी. घटना सोमवार रात की है. जिसकी जानकारी मंगलवार को आसपास के लोगों को लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
ससुराल वालों पर लगा दहेज मांगने का आरोप
इस मामले में मृतका के पिता ने पति, सास और ससुर पर दहेज में बाइक मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिता ने बताया है कि उनकी बेटी रेशमा की शादी तीन महीने पहले अमाव निवासी रुस्तम के साथ के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सबकुछ सामान्य था. बाद में बेटी ने दहेज में बाइक की मांग ससुराल वालों द्वारा किए जाने की बात बताई थी. बेटी ने बताया था कि बाइक नहीं दिए जाने के कारण मृतका का पति और परिवार के अन्य लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.